टीवी9 भारतवर्ष और SAP इंडिया द्वारा आयोजित किये गए एक कार्यक्रम Dare 2 Dream अवॉर्ड में पिछले 35 वर्षों से छत्तीसगढ़ में स्थापित देश की नामी पोल्ट्री प्रोटीन उत्पादक कंपनी में से एक एबिस एक्सपोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यानी आई.बी ग्रुप को “कंपनी ऑफ़ दी ईयर एग्रीकल्चर” अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया है| आईबी ग्रुप विगत 35 वर्षों से देश 29 राज्यों में पशुधन किसानों की प्रगति के लिए कार्य कर रही है| कंपनी लाइवस्टॉक उद्योग में पोल्ट्री फीड, फिश फीड, श्रिम्प फीड व डेयरी उत्पादन करने के साथ पोल्ट्री प्रोटीन (चिकन व अण्डे) एवं सोयाबड़ी जैसे प्रोटीन उत्पादों का भी प्रोडक्शन करती है|
इस उपलब्धि पर कंपनी के डायरेक्टर श्री गुलरेज़ आलम ने कंपनी के एमडी व चेयरमैन श्री बहादुर अली जी और श्री सुल्तान अली जी की ओर से टीवी9 भारतवर्ष और SAP इंडिया का और कंपनी के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है|
वीडियो देखें: https://youtu.be/JmBpUHoz6eQ